Dhanbad News : FCI कॉलोनी में दो बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से चेन छिनतई कर हुआ फरार, थाने से की गई शिकायत
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदरी एफसीआई कॉलोनी में दो बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को एक महिला के गले से चेन छिनतई कर फरार हो गया हैं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुक्तभोगी महिला क्वार्टर नंबर आर एम एल 67 निवासी उषा देवी पत्नी रंजन कुमार रजक अपनी ही कॉलोनी में सुबह के समय टहल रही थी।
उसी दौरन दो बाइक सवार युवकों ने चेन झपट्टा मार कर फरार हो गया।बाइक सवार युवक अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था।जिसके बाद उषा देवी ने शोर मचाना शुरू किया सुनकर पति रंजन कुमार और अन्य राहगीर दौड़कर पहुंचे तब तक बाइक सवार अपराधी भागने में सफल हो गए।इस घटना में महिला के गले पर चोट भी लगी है।पीड़ित ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत दिया है l पीड़ित द्वारा चेंन का मूल्य लगभग एक लाख बताया गया है।