Dhanbad News : अवैध कोयला लदा पिकअप वैन पुलिस ने छापेमारी कर बलियापुर से किया जब्त,चालक गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर में देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त किया है।साथ ही चालक को गिरफ्तार की गई है।शनिवार को थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन जब्त की गई है।वैन में लगभग 3 से 4 टन अवैध कोयला लदा हुआ है।साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।चालक द्वारा पूछताछ किए जाने पर सिंडिकेट का नाम सामने आया है जिसमें सिंडिकेट के नाम पर भी एफआईआर की जा रही है।आगे उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।