Dhanbad News : ह्यूमैनिटी टीम हर माह के 2 तारीख को 2 यूनिट ब्लड डोनेट करने का संकल्प का लगातार पहल करते हुए किया रक्तदान-माहादान (देखें वीडियो)
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में पिछले साल 2 अक्टूबर 2020 के गांधी जयंती को ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं पूरा ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने धनबाद के ब्लड बेंको में रक्त की कमी एवं ज़रूरत मंदो का ख़याल रखते हुए हर महीने के 2 तारीख को 2 यूनिट ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया था जिसको पूरा करने के उद्देश्य को लेकर लगातार आज 2 जुलाई 2022 को 2 यूनिट रक्तदान को संकल्प के तहत ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते हुए 2 यूनिट रक्तदान महादान किया जाता है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : जिले के बिजली विभाग के नए जीएम हरेंद्र कुमार सिंह आज करेंगे पदभार ग्रहण
शाहिद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक, धनबाद में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के सदस्य राजकुमार मंडल एवं स्वरुप अधिकारी जी साथ पहुँच कर मुहिम को सफल बनाते हुए 2 यूनिट रक्तदान-महादान कर इस नेक पहल को पूरा किया।जहाँ मोके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य मुकेश मंडल, रूपेश कुमार मंडल, टेकनीसीयन बेधनाथ टूडु एवं अन्य मौजूद थे।इस नेक पहल में रक्तदान-महादान करने वाले रक्तदानियों को तहे दिल से धन्यबाद एवं आभार और आप सभी को भगवान स्वस्थ रखे एवं रक्तदान करने के प्रति लोगों जागरूक करने की क्षमता दें।