Dhanbad News : न्यूमेरिन में हाइवा वाहन ने मोटरसाइकील में मारा टक्कर,ईलाज के दौरान एक युवक की मौत
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यूमेरिन में केंदुआ पुटकी के दुतीय मुख्यमार्ग पर अनियंत्रित हाइवा वाहन ने शनिवार को मोटरसाइकील में टक्कर मार दी।जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल भेजा।जहां एक युवक का इलाज के दौरन मौत हो गई है।बताया जाता है कि हाइवा वाहन संख्या-जेएच 10 BQ 3099 एवं मोटरसाइकिल न0 जेएच 10 डी 6673 में जोरदार टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल में तीन लोग युवक सवार थे।तीनो हाइवा के चपेट में आने से बुरी तरह धायल हो गये।वही मोके से हाइवा चालक फरार हो गया।ग्रामीणों ने तीनों धायल को उठाकर ईलाज के लिए ले गया।जहाँ एक युवक की इलाज के दौरन मौत हो गई।वही शव को रखकर मुआवजे की माँग कर सड़क पर स्थानीय लोग बैठे गए।मोके पर केंदुआ थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, पुटकी थाना प्रभारी अलबिनुस इंदवार दल बल के साथ धटना स्थल पर मौजूद है।