Dhanbad News : आंधी-तूफान व बारिश से बस्ताकोला में काम कर रहे आधा दर्जन बीसीसीएल कर्मी हुए घयाल,सभी लोग खतरे से बाहर
1 min read
Views : 800
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के 14 मई को अचानक आंधी-तूफान व बारिश ने बस्ताकोला में काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक बीसीसीएल कर्मी घयाल हो गए।रविवार को घयाल कर्मी ने बातया की इस आंधी तूफान में अमरजीत यादव ,राजीव कुमार ,निताई सिंह ,रोहित सिंह राजेंद्र पासवान, सुभाष बावरी अशोक कुमार एवं अन्य लोग आंधी तूफान से घायल हो गए कुछ लोग के गर्दन में तो कहीं पैर में चोट लगी है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : अधिवक्ता के घर से नगदी ₹25 हजार समेत डेढ़ लाख की संपति की चोरी
सभी का प्राथमिक उपचार के लिए तीसरा ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं आपको बता दें कि बीसीसीएल वर्कशॉप जहां हाजिरी बनाई जाती है और जहां बीसीसीएल कर्मी बैठते थे उक्त स्थान क्षतिग्रस्त हो गया है।