Dhanbad News : शमशेर नगर वासेपुर में हज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न:अल्लाह के मेहमान होते हैं हज यात्री,मौलाना मुफ्ती
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद :- एदार ए शरीया जिला धनबाद एवं मदरसा आलिया कादरीया के तत्वाधान में शम्शेर नगर वासेपुर स्थित मदरसा आलिया कादरीया में धनबाद जिला से 2022 में हज यात्रा पर जाने वाले पुरूष – महिला लगभग 150 हाजियों को हज से सम्बंधित जानकारी देने हेतु मौलाना मुफ्ती मोहम्मद रिजवान की सरपरस्ती और करी इमरान रजा जियाइ के नेतृत्व में हज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिस में जिला धनबाद आदी स्थानों से हज पर जाने वाले आजेमीने हज ने भाग लिया जब की शिविर में पुरे जिले के उलेमा, हज भोलेंटियर, गणमान्य लोग उपस्थित हुवे,
शिविर की शुरुआत कुरआन शरीफ की तेलावत से हुवी और कारी राशिद रज़ा मदनी ने नात शरीफ पढा,
शिविर में उपस्थित हज यात्रियों से सम्बोधित करते हुए मौलाना मुफ्ती रिजवान अहमद रजवी ने कहा के वह लोग बहुत ही खुश नसीब हैं जो हज पर जा रहै हैं, उन्होंने कहा कि हज यात्री अल्लाह के मेहमान होते हैं जो हज करने की सलाहियत रखता हो उस के लिए जिवन में एक बार हज करना फर्ज(अनिवार्य) है।
मुफ्ती साहब ने कहा कि एदार ए शरीया झारखंड के तत्वाधान में पुरे झारखंड में हज प्रशिक्षण शिविर वर्षों से आयोजन होता रहा है। और धनबाद एदार ए शरीया व मदरसा आलिया कादरीया के सदर सेक्रेट्री वा जिम्मेदारान हज यात्रियों की सेवा करते आ रहे हैं। कोलकाता बंगाल से प्रशिक्षण देने आए हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज मोहम्मद मुशर्रफ हुसैन रजवी साहब ने कहा कि हज के पांच दिन हैं जिस में पुरी दुनिया से हज यात्री एकठ्ठे हो कर सफा व मरवा की सईअ(मक्का में स्थित दोनों पहाडों के बीच चलना),
काअबा शरीफ का तवाफ, हजरे असवद को बोसा देना, मकामे इब्राहिम में नमाज पढना, मेना व मुजदलफा जाना, अरफात में केयाम करना व अन्य मनासिके हज को अदा करना जरुरी है। उन्होंने नें मक्का शरीफ में ठहरने के बीच की एबादत, मदीना शरीफ की हाजरी व चालीस वक्त की नमाज की अदाएगी व अन्य एबादतों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया इसके इलावा हजरत ने एहराम के बारे में बताया, जम जम से संबंधित जानकारियां दीं।
हज प्रशिक्षण शिविर के आयोजन करताओं द्वारा सभी महीला पुरुष का इस्तकबाल किया गया। जब की शिविर को कामयाब करने मे मुख्य रुप से,कारी सज्जाद रजा मौलाना यूनुस रजा फैजी मौलाना गुलाम सर्वर मिस्बाही मौलाना अफरोज मुजाहिदी कारी तययब रजा फैजी मुफती अलाउद्दीन फरीदी मौलाना कमाल गुलाम मोहम्मद अत्तारी करी अरशद रजा मौलाना सऊद आलम मिस्बाही कारी जहांगीर नोमानी कारी गुलाम मुहीउद्दीन अशर्फी हाफिज मोहसिन करी अब्दुल मन्नान जमाली जनाब शहबाज रहबर जनाब फैज़ साहिबान इनके इलावा अधिक तादाद में ओलमाए किराम मौजूद थे ।
यह भी पढ़े……Festival News : वट सावित्री पूजा 2022 !! वट वृक्ष के नीचे वट सावित्री की पूजा कैसे करे
सरपरस्त मदरसा जनाब अलहाज खुर्शीद खान सहाब मुख्या वा जनरल सेक्रेट्री जनाब अलाउद्दीन रिजवी साहब सादर अहमद खान खजांची हसन इमाम खान मुर्शिद खान सय्यद यूसुफ फुलजाद खान फिरोज़ खान सोहराब खान और कमेटी के सारे हजरात उपर्स्थित थे। एव शिविर को सफल बनाने में मदरसे के कमेटी के इलावा जनाब मास्टर सय्यद नुरूल ऐन साहब सदर एदारा ए शरिया
झारखंड परवेज अख्तर उर्फ पारो खान, शादाब मन्नान उर्फ कैप्टन साहब जहांगीर खान नौशाद खान गोल्डन बाबु बख्तयार उर्फ सोनू साहब लाडले बाबु यूनुस अंसारी (जी एम) सय्यद खुर्शीद, खालिद, आरिफ, कलीम, नदीम खान मतलुब अंसारी, बबलू,सद्दाम हुसैन साहेबान ने अहम भूमिका निभाई एवं इस प्रशिक्षण शिविर मे शमशेर नगर वा शहर धनबाद के माननीय व्यक्ति उपस्थित थे अखिर मे कोलकाता से तशरीफ लाए हजरत की दुआ पे शिविर का सम्पन्न हुआ।