Dhanbad News : मटकूरिया में BCCL के महाप्रबंधक ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ किया योगासन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में मंगलवार को अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर मटकूरिया स्थित बीसीसीएल के ऑफिसर क्लब मे महाप्रबंधक वीके गोयल ने अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ योग करके लोगो को निरोग रहने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि आज के
भाग-दौड़ की जिंदगी में स्वास्थ रहने के लिए योगा ही एक मात्र उपाय है
मनुष्य को स्वास्थ्य रहने के लिए कम से कम एक घंटा योगा के लिए सुबह के समय निकालना चाहिए।सभी हमारे अधिकारी कर्मचारी यहां से योग को सीखने के बाद अपने घर में अपने परिवार अपने बच्चो के साथ योग करेंगे सीखेंगे सिखाएंगे और योग का प्रचार प्रसार करेंगे जिससे हमारे कोयला उद्योग में जो कर्मचारी अधिकारी हैं स्वस्थ रहें निरोग रहे.मौके पर डॉ के एस सिन्हा, के मेहता, टि पासवान,नवीन कुमार, एच के मिश्रा, अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : जनता मजदूर के सैकड़ों समर्थक थामा बिहार कोलियरी कामगार यूनियन