Dhanbad News : होटल में काम करने और ढोल नगारा बजाकर मजबूर बच्चों का भविष्य के लिए पूर्व पार्षद ने किया मांग
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के कई बच्चे पढ़ाई लिखाई खेलकूद छोड़ कर वंचित होकर होटल मैं काम कर और ढोल नगारा बजा कर अपने जीवन पालने को मजबूर है आपको बता दें कि जिन हाथों में किताब कॉपी कलम की आवश्यकता है उन सब बच्चे होटल में या शादी विवाह में ढोल नगारा बजा कर अपना पेट पाल रहे हालांकि सरकार की तरफ से इन बच्चों को विभिन्न तरह की योजना आती है
यह भी पढ़े……Dhanbad News : रैयतों को नियोजन देने की मांग को लेकर दिया धरना
लेकिन कहीं ना कहीं इन बच्चों तक योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है इसलिए बच्चे विभिन्न तरह के काम करने को मजबूर है।
आपको बता दें कि सोमवार को मीडिया से पूर्व पार्षद अनूप कुमार साहू ने बताया कि यह सभी बच्चों की जिम्मेदार सरकार और आला अधिकारी है ऐसे बच्चों को क्यों नहीं अपना हक दिलाती है मैं श्रम विभाग से मांग करता हूं कि
समन्वय जांच अभियान चलाकर उन बच्चों तक जो बच्चे काम करने के लिए मजबूर है उन सभी बच्चों को सरकारी लाभ दिया जाए ताकि बच्चों को काम ना करना पड़े और पढ़ाई-लिखाई करके देश का भविष्य बन सके।