Dhanbad News : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए सभी मतदान केंद्रों पर समय से मतदान हुआ शुरू
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में शनिवार को सुबह 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार क्लस्टर से पोलिंग पार्टियां मतदान से कुछ घंटे पूर्व ही अपने-अपने बूथों पर पहुंच गई और मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अपील पर मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला। बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े है।हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध है।