Dhanbad News : विधानसभा चुनाव के दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर के स्कॉर्पियो से रुपये बरमदगी के मामले में कोर्ट ने हुई सुनवाई
1 min read
Views : 321456
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर अभिषेक सिंह के स्कॉर्पियो गाड़ी से रुपये बरमदगी के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई है। गाड़ी से दो लाख रुपये के मामले में दर्ज मुकदमे में गुरुवार को कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया।प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या अश्वनी की अदालत ने झरिया थानेदार को शोकाॅज जारी कर दिया है।अदालत ने थानेदार से पूछा है आप पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए? दरअसल जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से रुपया बरामद करने का दावा पुलिस कर रही है अभिषेक सिंह ने उस रुपए को संजय पेट्रोल पंप का बताते हुए रुपए को रिलीज करने का आवेदन अदालत में चार माह पहले दाखिल किया था।
गुरुवार को अभिषेक के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह की दलील सुनने के बाद अदालत ने पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट तलब की थी । परंतु 4 माह के बाद भी पुलिस के द्वारा रुपए के संबंध में कोई रिपोर्ट अदालत को समर्पित नहीं की गई। जिस कारण मामला अब तक लटका पड़ा है।