Dhanbad News : छिनतई लूट के घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में कुछ दिनों से लगातार हो रहे छिनतई एवं लूट की घटनाओं पर पुलिस ने अंकुश लगाने की तैयार कर ली है और इसी क्रम में पुलिस ने धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले राजा अंसारी समेत चार अपराधियों को धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधियों के द्वारा प्रयुक्त 2 बाइक भी बरामद किया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि भागा बांध में एक महिला के साथ छिनतई हुई थी जिसमें उनसे ₹70000 और सोने का चैन छीन लि गयी थी. वहीं कई अन्य मामलों में भी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुल 4 मामलों का उद्भेदन आज गिरफ्तार अपराधियों के माध्यम से हुई है. इनके ऊपर पहले से भी डकैती एवं कई अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं।