Dhanbad News : धनबाद पुलिस ने प्रिंस के पास 5 गुर्गे को किया गिरफ्तार एसएसपी ने दी जानकारी
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो हाल फिलहाल के चर्चित घटनाओं में शामिल थे उन अपराधियों का नाम आर्यन खान उर्फ नानू समीम रजा अंसारी उर्फ छोटू राशिद जावेद उर्फ संजू अल्ताफ राजा और साजिद अंसारी है इन पांचों ने धनबाद के एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया है जिनमें बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित एक टायर शोरूम के बहार दिनदहाड़े गोली बारी दूसरा पांडरपारा आजाद नगर के समीप एक व्यवसाई के घर पर सरेआम गोलीबारी तथा तीसरा पांडरपारा मे ही जान से मारने की नीयत से छोटू अंसारी को तीन गोली मारना वहीं एसएसपी ने अभी बताया कि इनके पास से एक कट्टा एक पिस्टल घटना में इस्तेमाल किया गया एक पलसर बाइक तथा 5 मोबाइल बरामद किए गए है मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है
वही एसएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधी गैंगस्टर प्रिंस के संपर्क में थे इनके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कर इन के नेटवर्क का पता किया जा रहा है 5 अपराधी विभिन्न कांडों में पूर्व से भी शामिल रहे इनका अपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है ऐसे में धनबाद पुलिस पूरी सतर्कता से इन अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और जल्दी बाकी बचे हुए अपराधी को भी जेल के सलाखों के पीछे नजर आएगी