Dhanbad News :भोक्ता पर्व सह चड़क पूजा धूम,धाम से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
1 min read
Views : 3212
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के केंदुआ गोधर 15 नबर कुर्मीडीह स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को भोक्ता पर्व सह चड़क पूजा परंपरागत श्रद्धा के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवालय में भोक्ता झूला देखने तथा पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी!इस दौरान भगवान शिव की जय कार से वातावरण शिवमय हो गया।
तदोपरांत लगभग 33 शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए अपनी अपनी पीठ व बांह को लोहे के हुक से छेदवाया और उसमें रस्सी बांध कर लगभग 30 फीट ऊंची बांस के मचान से बंधे डंडे पर लटकते हुए चारों तरफ चक्कर लगाया।
और उपर से प्रसाद भी फेका प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं में आपाधापी रही शिव भक्तों की इस अनोखी साधना को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।