Dhanbad News : कालूबथान ओपी में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ मनाने का लिया गया निर्णय
1 min read
NEWSTODAYJ : निरसा अनुमंडल क्षेत्र के कालूबथान ओपी परिसर में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को कालूबथान ओपी परिसर में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान केलियासोल बीडीओ रेणु कुमारी,सीओ दिवाकर दुबे , प्रखंड प्रमुख विवेक मंडल और ओपी प्रभारी मुकेश कुमार रावत साथ शांति समिति के लोग मौजूद रहे। सुरक्षा और शांतिपूर्ण मोहरम संपन्न हो जिसको लेकर बैठक में वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा- रखा। बैठक में ओपी प्रभारी मुकेश रावत ने बताया कि क्षेत्र में मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो जिसको लेकर बैठक आहूत की गई है।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के हुड़दंग करने वाले या शांति को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहेगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि जुलूस के दौरान डीजे व अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी या संदेश भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अखाड़ा के दौरान दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। मोहर्रम जुलूस में आग या ज्वलनशील पदार्थ के साथ ख़तरनाक खेल नही दिखाना है। बैठक में शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ मोहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है।