Dhanbad News : डांसर सनातन की इंस्टाग्राम आइडी हैक,साइबर थाना से की गई शिकायत
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के निपनिया गाँव के रहने वाले डांसर सनातन की इंस्टाग्राम आइडी हैक कर लेने की शिकायत मंगलवार को धनबाद साइबर थाना से किया है।सनातन ने बताया कि किसी अंजली गायकवाड़ नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने ही उसका अकाउंट हैक किया है। कहा कि अंजली का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाइड है।अकाउंट हैक होने से पहले उन्हें इसी अकाउंट से मैसेज आया था। अंजली इंडियन आइडल में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। इसलिए उसपर शक करने की कोई गुंजाइश भी नहीं थी, लेकिन अंजली के अकाउंट से उनके इनबॉक्स में मैसेज आया कि आपका भी अकाउंट वेरिफाई कर दिया जाएगा।
उसके लिए कुछ जानकारी चाहिए। अकाउंट वेरिफाइड हो जाने के बाद आपको पेटीएम से भुगतान भी किया जाएगा। इसके बाद सारी डिटेल चैटिंग के जरिए साझा की। कुछ देर में अंदेशा हुआ कि गलत जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अकाउंट हैक कर लिया गया।सनातन ने साइबर पुलिस से कार्रवाई का मांग किया है।