Dhanbad News : साइबर अपराधियों ने जवानों की तस्वीर लगा कर लोगों को ठगने का किया शुरुआत
1 min read
NEWSTODAYJ : साइबर अपराधियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि कुछ दिन पूर्व साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर उपायुक्त का चित्र लगाकर लोगों से ठगी कर रहा था। अब भारतीय सेना और पैरामिलिट्री जवानों की तस्वीर लगा कर अपने को सेना अधिकारी बताते हुए फुटपाथ दुकानदारों को ठगने की शुरुआत कर चुका है।जिले में साइबर थाना होने के बावजूद अपराधियों का अब तक कोई अता पता नहीं लगा है। साइबर अपराधियों के दिन-प्रतिदिन बदलते हथकंडे और तरह-तरह के प्रलोभन तथा धमकी से आम जनता त्रस्त है। कभी बिजली बिल में सुधार के नाम पर, तो कभी एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर ठगी हो रही है।
अब दुकानदारों को बड़े स्तर पर फूल का ऑर्डर देकर उसके फोन और व्हाट्सएप नंबर लेकर हैक करना तथा बैंक पासबुक में जमा पैसों की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में पुलिस और साइबर पुलिस दोनों ही कछुआ की गति से अपनी जांच को बढ़ा रहे हैं।जब तक पुलिस साइबर अपराधियों के एक ठिकाने का पता लगाती है, तब तक साइबर अपराधी अपने अपराध करने का तरीका बदल लेते हैं।ऐसे में झारखंड में दिन-रात मेहनत कर कमाई करने वालों की जमा पूंजी चंद मिनटों में इन साइबर अपराधियों के हाथों में चला जाता है। हाल ही में धनबाद के स्टेशन रोड फुटपाथ पर फुल दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों को साइबर अपराधियों ने सीआईएसएफ और सेना अधिकारी बनकर फूलों का बड़ा ऑर्डर फोन पर दिया। जिसके बाद उन्हें पेमेंट करने के लिए उनसे मोबाइल नंबर लेकर उन्हें दिग्भ्रमित करते हुए उनके बैंक खातों की जमा-पूंजी साफ करने का प्रयास किया।एक और जहां बड़े कीमत के आर्डर मिलने के बाद फुल दुकानदारों की पूंजी फंस जाती है, वही उनके बैंक खातों पर भी साइबर अपराधी हाथ साफ कर जा रहे हैं। जिससे वह लोग दिन-रात मेहनत कर जमा किए गए पैसों से हाथ धो बैठ रहे हैं। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि ना जाने कब साइबर पुलिस इन अपराधियों के ठिकाने तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। जिससे कि कई अन्य लोगों को ठगी से बचाया जा सकेगा।