Dhanbad News : अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चेन छिनतई कर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम डिगवाडीह सर्कस मैदान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चेन छिनतई कर फरार हो गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस पहुची और महिला से पूछताछ करने के बाद जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि
पीड़ित महिला सोनी लेडिस टेलर के संचालिका है.पीड़ित महिला का नाम शोभा देवी है।
पीड़ित महिला ने कहा कि संध्या करीब सवा छह बजे अपने टेलर दुकान में थी पल्सर बाइक सवार होकर दो अपराधी पहुचे और एक अपराधी बाइक पर था दूसरा टेलर दुकान में आकर ब्लाउज सिलाई का रेट, साड़ी में फॉल कितना में लगाया जाता है।
इसकी जानकारी ले ही रहा कि अचानक एक अपराधी ने गल्ले में पहना चेन को झपट कर भाग निकले। एक अपराधी बाइक स्टाट किया हुआ था। सोने का चेन 15 ग्राम का है।थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है बहुत जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे।