Dhanbad News : पॉलिटेक्निक प्रांगण में द्वितीय पंचायत चुनाव,मतों की गिनती प्रारंभ
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक, धनबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में बाघमारा एवं धनबाद प्रखंड में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू हो गई है। मतगणना स्थल पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय,
जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद हैमतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार, वज्रगृह के प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र के गैंगवे, बाह्य प्रवेश द्वार सहित सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग, यातायात, गश्ती दल, चिकित्सा, एंटी सबोटाज चेकिंग सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य प्रबंध भी किए गए हैं।
मालूम हो कि 19 मई को पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के लिए बाघमारा में 130541 पुरुष, 115270 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा धनबाद में 23712 पुरुष व 20811 महिला मतदाता को लेकर कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किये थे। जिसके लिए धनबाद और बाघमारा में 786 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे।