Dhanbad News : कोलयरी खदान शिक्षक संघ ने BCCL के CMD के कार्मिक नगर आवास का किया घेराव,25 माह बकाया वेतन का किया मांग
1 min read
Views : 4213
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों ने कोलयरी खदान शिक्षक संघ के बैनर तले विगत माह से लगातार आंदोलन पर है। इसके तहत सोमवार को बीसीसीएल सीएमडी के कार्मिक नगर आवास का शिक्षकों ने घेराव किया। इससे पूर्व शिक्षक संघ बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे।शिक्षकों का कहना है कि 25 माह से बकाया वेतन का भुगतान अविलंब होना चाहिए। वही बीसीसीएल प्रबंधन की वादाखिलाफी, शोषण युक्त शिक्षा नीति तथा हिटलर शाही फरमान को अविलंब खत्म किया जाए।
शिक्षकों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन मनमाने तरीके से 75 संचालित विद्यालयों में से मात्र 29 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन भुगतान आदेश जारी किया है। जबकि अनेक शिक्षकों को सेवा मुक्त कर देने का भी फरमान जारी किया हुआ है। बीसीसीएल प्रबंधन की इन्हीं मनमानी रवैया के खिलाफ कोयला खदान शिक्षक संघ पिछले माह से लगातार आंदोलन पर है।