Dhanbad News : गोल्फ ग्राउंड में सीएम हेमंत की सभा, कहा- ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला प्रशासन की ओर से धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में सोमवार को आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे. बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोल्फ ग्राउंड समारोह स्थल पर पहुंचे. जहां सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का इंतजार कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने अपने सभा के संबोधन में कहा कि झारखंड के 80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास झारखंड सरकार की प्राथमिकता है(मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन)
पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीब 12.45 बजे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचने का कार्यक्रम तय था. लेकिन बताया जाता है कि आज ही रांची में एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पहुंचने की वजह से सीएम के धनबाद पहुंचने में देरी हुई. अब वह करीब दो बजकर 50 मिनट पर बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वह गोल्फ ग्राउंड आएंगे. समारोह में लगभग दो घंटे तक मुख्यमंत्री रुकेंगे. उसके बाद बरवाअड्डा हवाईअड्डा से रांची लौट जाएंगे।