Dhanbad News :कांग्रेसी नेता के घर हुई फायरिंग, घर के गेट ग्रिल मे मिला सुराग
1 min read
Views : 46k
NEWSTODAYJ : धनबाद धनबाद जिले के पुटकी भागाबांध ओपी क्षेत्र के बसीर मोड़ स्थित कांग्रेसी नेता मो.आज़ाद खान के घर सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियो के द्वारा फायरिंग की गई।फायरिंग में कोई हताहत सूचना नहीं है फिलहाल फायरिंग से घर के गेट ग्रिल में हुआ सुराख।
वही घटना की सूचना पाकर भागाबांध ओपी पुलिस घटनास्थल पहुँचकर आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी हुई है सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद वही परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं की यह कार मे सवार लोगो ने ही फायरिंग की और घटना को अंजाम दिया होगा।
वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही भुक्तभोगी कांग्रेस नेता आजाद खान ने बताया की अज्ञात अपराधियों द्वारा बीते देर रात हमारे घर के दरवाजे पर दो गोली चलाया गया था जब मैं घर से बाहर निकला तो देखा की गोली के अवशेष दरवाजे के नीचे गिरा हुआ है.
तुरंत मैंने भागाबांध ओपी प्रभारी को घटना की सूचना दिया और गोली के दो अवशेष उनके हाथो मे दिया वहीं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें