Dhanbad News : CISF टीम ने छपेमारी कर बोरी में भरा अवैध कोयला किया ज़ब्त
1 min read
Views : 1212
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भौरा ओपी क्षेत्र के भौरा बंद 3 पिट पेंच के पास सोमवार को CISF टीम ने छपेमारी कर बोरी में भरा अवैध कोयला ज़ब्त किया है।जिसके बाद कोयला चोरो में हड़कंप मच गया है।वही इस छपेमारी कि सूचना मिलते ही भौरा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचे।
छपेमारी के बाद CISF जवान ने बातया की गुप्त सूचना के आधर पर छपेमारी की गई है।यह छपेमारी CISF भौरा यूनिट के द्वारा की गई। छपेमारी में भारी मात्रा में कोयला जब्त की गई है।