Dhanbad News : मुखिया प्रत्याशी शकील अंसारी पर पहाड़पुर के पास हमला,थाने में मामला दर्ज
1 min read
Views : 43k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के भिखराजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शकील अंसारी पर केंदुआटांड़-पहाड़पुर पथ पर सीमेंट गोदाम के समीप 20 मई की रात हमला हुआ, जिसमें शकील अंसारी और उनके भाई को चोट आई हैं. इसकी लिखित शिकायत अंसारी ने बलियापुर थाना में की है.अंसारी चुनावी दौरा कर पहाड़पुर से लौट रहे थे.
शनिवार को शकील अंसारी ने बताया कि वे चुनावी दौरा कर अपने मित्र संग पहाड़पुर से लौट रहे थे. तभी चार पहिया वाहन और बाइक पर सवार भिखराजपुर से मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक आलम के समर्थक मो. रउफ, मो. एजाज, मो. मोकीम, शेख मुमताज सहित 30 से अधिक समर्थकों ने उन पर और मित्र मो. सत्तार अंसारी पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : कोयला तस्करी पर सीएम सख्त, किसी हाल में अवैध खनन बर्दास्त नहीं: हेमंत
शकील के अनुसार उन लोगों ने उनकी जेब में रखे साढे 8 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया. खबर मिलने पर पहुंचे उनके भाई सद्दाम अंसारी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. घटना के पीछे मुस्ताक आलम का हाथ है. इधर, मुस्ताक आलम ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शकील अंसारी पर ही सवाल खड़े किए हैं.
शकील अंसारी के समर्थकों द्वारा हंगामे के बाद शनिवार, 21 मई की सुबह थाने में मामला दर्ज किया गया. दूसरे पक्ष ने भी लिखित शिकायत की है.