Dhanbad News : मवेशी लदा पिकअप वाहन पलटा वाहन सहित मवेशियों को राजगंज पुलिस अपने कब्जे में लिया
1 min read
Views : 54321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के डोमनपुर के समीप जीटी रोड पर शनिवार को मवेशी लदा वाहन पलटा जिसमें कई मवेशी को चोट आई है राजगढ़ पुलिस मवेशी सहित वाहन को कब्जे में ले ली है आपको बता दें कि तोपचांची की ओर से बंगाल जाने के क्रम में राजगंज डोमनपुर के समीप जीटी रोड पर अज्ञात मवेशी पिकअप वाहन पलटा।
यह भी पढ़ें…Dhanbad News : लोधरिया मे कार और बाइक मे सीधी टक्कर 4 लोग घायल वही इलाजरत जारी
जिसमें कई मवेशी को चोट आई है वहीं पिकअप वैन में 8 मवेशी लोड था जिसमें कई घायल है वही राजगंज पुलिस सभी को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है