Dhanbad News : बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने “पहली रोटी गाय की” अभियान के तहत बस्ताकोला गौशाला में गौ माता को रोटी-गुड़ का कराया सेवन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनबाद बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को “पहली रोटी गाय की” अभियान के तहत झरिया बस्ताकोला गौशाला में गौ माता को रोटी-गुड़ का सेवन कराया है।विधायक राज सिन्हा ने कहा कि “पहली रोटी गाय की” अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बस्ताकोला गौशाला में गौ माता को रोटी-गुड़ का सेवन कराया गया है।