Dhanbad News : विगत 24 मई को पंचायत चुनाव बलियापुर प्रखंड में कराने गए BCCL कर्मी शिव प्रकाश राम गायब,खोजबीन जारी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड में विगत 24 मई को पंचायत चुनाव कराने गया बीसीसीएल कर्मी शिव प्रकाश राम गायब है. शुक्रवार 27 मई तक भी उसका कोई अता-पता नहीं है. इसकी शिकायत मतदान कर्मी के पुत्र अभिमन्यु राम ने बलियापुर थाना और बीसीसीएल से की है. बताया कि बलियापुर हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर मतपेटी लेने पहुंचे और वहीं से गायब हो गए. उनकी ड्यूटी बलियापुर के मुकुंदा में 86 नंबर बूथ पर थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे.जिसके बाद से परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही है।फिलहाल खोजबीन की जा रही है।