Dhanbad News : जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक 1 जुलाई से प्रतिबंध, विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने माइक से किया जागरूक
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक जुलाई के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन, भंडारण, वितरण और प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद भी ऐसा करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रालय के निर्देश के आलोक में बुधवार को झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जिले भर में जागरूकता की गई। जेसीसीबी के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार और उनकी टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, सिटी सेंटर, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन, पूजा टॉकीज रोड, बेकारबांध में माइक के जरिए जागरूकता कर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी।