Dhanbad News : शहरपुरा बाजार में अस्मित न्याय मंच ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान,रहस्यमय ढंग से छात्र का हुआ था मौत
1 min read
Views : 321k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सिंदरी अस्मित आकाश को न्याय दिलाने के उद्देश्य से अस्मित न्याय मंच सिंदरी द्वारा शनिवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. मंच के सहयोगियों ने शहरपुरा बाजार से अभियान की शुरुआत की है. मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि डी नोबिली स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सिंदरीवासियो में गहरा आक्रोश है.
अस्मित को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में सिंदरीवासियों ने इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिलाया है.मालूम हो कि 23 मार्च को डी नोबिली स्कूल सिंदरी में दसवीं कक्षा के छात्र अस्मित अकाश की रहस्यमय ढंग से स्कूल में ही मौत हो गई थी. अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई, जिससे आम लोगों ने अस्मित न्याय मंच का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की थी।