Dhanbad News : जीत के बाद सबसे पहला काम होगा गरीब बच्चों को शिक्षा की और ले जाना:मंजूर आलम उर्फ सोनू
1 min read
NEWSTODAYJ : गोबिंदपुर:झारखण्ड पंचायत चुनाव का पारा इस वक्त अपने परवान पर है,हालांकि मौसम का मिजाज थोड़ा नर्म है।और अभी चौथे चारण का मतदान होना बाकी है।जैसे जैसे चौथे चरण की मतदान की तारीखें करीब हो रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो रहा है,सभी प्रत्यासी जमकर अपने क्षेत्र में पसीना बहा रहें है।
वहीं चौथे चरण की मतदान को लेकर गोविंदपुर प्रखंड छेत्र संख्या 12 के जिला परिषद पद के उमीदवार मोहम्मद मंजूर आलम उर्फ सोनू भी लगातार जन संपर्क अभियान चला रहें है।
मंजूर आलम ने बताया मुझे गोबिंदपुर के सभी वासियों का प्यार मिल रहा है जिसेके लिए सभी को आभार और साधुवाद परकट करता हूं। इसी के साथ ही मंजूर आलम ने बताया अगर मै जीत जाता हूं तो मैं अपने क्षेत्र में शिक्षा पर बल दूंगा। और धार्मिक स्थलों का ऊद्धार करूंगा।
साथ यहां की जनता के लिए मैं हर वक्त खड़ा हूं और रहूंगा वहीं अस्थानिय महिला पुतुल मंडल ने बताया हम सब समुह की महिलाओं ने निर्णय किया है मंजूर आलम को ही अपना मत देंगे,
और भगवान की कृपा से मंजूर आलम जीत जाए ताकि हमारे गांव का विकास हो सके।