Dhanbad News : अपहृत बच्चे को चार दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने घर के निकट लाकर छोड़ा,पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी मछली पट्टी स्टाफ कलोनी से 9 वर्षीय आमिर अंसारी को 24 मई को अपह्रण कर लिया गया था.पुलिस के दबाव में अपहृण कर्ता ने चार दिन बाद 27 मई को बच्चे को घर के समीप छोड़ दिया.जिसके बाद परिजन के जिसपर अपहरण का आरोप लगाया था वे लोग थाना में सरेंडर कर दिया.जिसके बाद पुलिस ने उन तीनो आरोपियों को हिरासत में कर पूछताछ में जुट गई।
जो शनिवार 28 मई को भी पुलिस पूछताछ में जुटी थी.पुटकी के मछली पट्टी स्टाफ कलोनी निवासी महिला मुशरत परवीन ने वही के दानिश, हुशना बानो, चंदा और स्थानीय नेता मनसफ अंसारी पर बच्चे का अपह्रण करने का आरोप लगाया था।