Dhanbad News : नालंदा से भागकर नाबालिग लड़की पहुँची धनबाद रेलवे स्टेशन,महिला RPF ने किया बरामद, पूछताछ जारी
1 min read
Views : 32k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 से शनिवार को मेरी सहेली ड्यूटी में जुटी आरपीएफ की महिलाकर्मियों ने एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है।लड़की का उम्र 17 वर्षीया है।लड़की ने बताया कि वह नालंदा के मल बिगहा धरहरा से भागकर सुबह धनबाद स्टेशन पहुँची है।वह डरी-सहमी थी।
उसकी गतिविधियों को देखने के बाद आरपीएफ की महिला अधिकारी ने उससे पूछताछ की। पूछने पर उसने बताया कि वह अपने घर से भागकर आ गई है। इसके बाद आरपीएफ ने लड़की को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। चाइल्ड लाइन उससे उसके घरवालों की जानकारी ले रही है।