
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के लखीमाता कोलियरी के समीप बुधवार को एक कार ने स्कूली बच्चों से ऑटो वाहन में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए।बताया जाता है कि मुगमा से निरसा की ओर जा रही स्कूली बच्चों से भरा हुआ एक ऑटो दुर्घटना का शिकार होते होते बाल बाल बच गया।
ऑटो चालक ने बताया कि वह अपने ऑटो में बच्चों को लेकर DAV स्कूल जा रहा था उसी समय लखीमाता कोलियरी के सामने एक हाइबा ने कार को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार छोटे छोटे बच्चों को हल्की फुल्की चोट आई ।ऑटो में करीब 8 स्कूली बच्चे सवार थे।