
Dhanbad News : धनबाद में बार एशोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई , दिग्गज अधिवक्ताओ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद में बार एशोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है । मंगलवार से चार दिनों तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया में दिग्गज अधिवक्ताओ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद अमरेंद्र सहाय और राधे श्याम गोश्वामी ने पर्चा भर दम खम दिखाया । इस दौरान बिभिन पदों पर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओ ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया।मीडिया से बात करते हुए.
यहाँ देखे वीडियो।
अध्यक्ष पद के दावेदार अमरेंद्र सहाय ने कहा कि धनबाद बार के अधिवक्ताओ को जो मूल भूत सुविधा मिलनी चाहिए वो आज तक नही मिला।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अधिवक्ताओ की सुरक्षा की लम्बी मांगो को पूरी करना उनका लक्ष्य होगा।वहीं निवर्तमान अध्यक्ष एवं उमीदवार राधेश्याम गोश्वामी ने कहा कि धनबाद बार में अधिवक्ताओ के लिए उन्होंने बहुत सारे विकाश के काम किए ये सारे अधिवक्ता जानते है । शायद इसलिए अधिवक्ता ये उम्मीद लगाए है कि इस बार फिर से चुनाव जीते और अधिवक्ताओ का विकाश करे।