Dhanbad News : बाल सुधार गृह के बंदियों की बदमासी से अजीज आया मोहल्ला वासी , पत्थरबाजी के बाद जमकर हुआ हंगामा…
1 min read
Dhanbad News : बाल सुधार गृह के बंदियों की बदमासी से अजीज आया मोहल्ला वासी , पत्थरबाजी के बाद जमकर हुआ हंगामा…
NEWSTODAYJ : धनबाद के बाल गृह के बाल बंदियों की करतूत से अजीज हुए जेल के आसपास के रहने वालो लोग।दर्शल मंगलवार की रात जमकर हगामा हुआ स्थानीय लोगो ने बाल बंदियों पर लगातार घरों मे पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है।लोगो ने बताया पिछले 8 से 9 माह से लगातार यह वारदाते हो रही है।ज्यादातर बंदी बाल गृह के छतों और खिड़कियों पर आकर राह चलती युवतियों पर असब्द भासा का प्रोयग करते है।उनके इस कारनामे से मोहल्ला परेशान है।लोगो ने बताया पत्थर बाजी की घटना आम होती जा रही है। रोजाना किसी न किसी के घर के दरवाजे खिड़की पर बमबारी की तरह पत्थर की बारिश होती है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : ऑल इंडिया कपड़ा बैंक की निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया…
जैसे बाल बंदीयो को खुली छूट दे दी गई हो। प्रशासन से मांग कि गई है बाल गृह में रह रहे वैसे 18 वर्ष के कैदियों को अविलंब दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाय।इस घटना के बाद एएसपी मौके पर पहुँचकर मामले पर संज्ञान लिया। धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने कहा कि अंडर ट्रायल एवं सजाई अफ्ता बंदियों के बीच की लड़ाई है।धनबाद ASP मनोज स्वर्गीयर बल के साथ बालसुधार गृह में 10:03 में किया प्रवेश। मौके पर CO प्रशांत लायक कर रहे मोनरिटिंग।ASP के नेर्तित्व में बाल सुधार गृह के अंदर हो रही है लाठीचार्ज।मौके पर महिला बल को भी की गयी तैनाती।