Dhanbad News : राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद मतगणना स्थल का DDC ने किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद धनबाद और बाघमारा प्रखंड के मत पेटियों को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद परिसर में बने व्रजगृह में रखा गया है जिस की मतगणना 22 मई रविवार को होनी हैं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद परिसर के परिसर में बने व्रजगृह मतगणना स्थल का DDC यानी उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया और वहां सभी उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।