Dhanbad News : देशव्यापी भारत बंद के समर्थन को लेकर मशाल जुलूस…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : देशव्यापी भारत बंद के समर्थन को लेकर मशाल जुलूस…
NEWSTODAYJ : धनबाद। कोयलांचल धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आज कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा कल किसान आंदोलन के समर्थन में देशव्यापी भारत बंद के समर्थन को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. उन्होंने इस भारत बंद को समर्थन देने की बात कही।आपको बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. पांचवें दौर के बातचीत होने के बावजूद भी किसान आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया है.
यह भी पढ़े…Jharkhand News : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया किसान के भारत बंदी का समर्थन…
इस समर्थन में आज जिले में भी आरजेडी और कांग्रेस के द्वारा बंद के समर्थन का ऐलान किया गया और मशाल जुलूस निकाला गया।आरजेडी जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि जब तक किसानों की मांग को केंद्र सरकार पूरा नहीं करती है और तीनों बिल वापस नहीं लिया जाता है.
तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. सरकार को हर हाल में अपना कृषि कानून वापस लेना ही होगा. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में किसानों की मांग माननी होगी और कल 8 दिसंबर को भारत बंद अभूतपूर्व होगा. यह भारत बंद केंद्र सरकार की नीव हिलाने का काम करेगी सरकार को मजबूरन यह कानून वापस लेना ही होगा।