
Dhanbad News : मुआवजा के लिए आधार, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार से राहत के लिए मुआवजा प्राप्त करने के 70 प्रस्तावों की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : शिक्षक की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद…
समीक्षा के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि मुआवजा के लिए पीड़ित व्यक्ति से आधार कार्ड, बैंक खाता और जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त करना है। जाति प्रमाण पत्र को अंचल अधिकारी से सत्यापित कराना है। समीक्षा के दौरान तीन असंज्ञेय मामलों के लिए उपायुक्त ने विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया। साथ ही हर 3 माह में बैठक करने तथा कुछ लंबित मामलों की रिपोर्ट संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में जम कर मारपीट , मौके पर पहुची पुलिस…
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि गिरधारी महतो, विधायक झरिया के प्रतिनिधि के.डी. सिंह, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि निताय रजवार, विधायक धनबाद के प्रतिनिधि कपिल देव पासवान, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के सचिव कौशलेंद्र कुमार, रोटरी क्लब के सदस्य, गैर सरकारी सदस्य मिथिलेश कुमार राम, समीर कुमार मुर्मू, श्री गुरु चरण बक्शी, श्रीमती राय मुनी देवी व अन्य लोग शामिल थे।