
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : कॉलेज में 9-10 फरवरी को ” रिवाइज्ड एक्रीडिटेशन फ्रेमवर्क ऑफ नेक ” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज…
NEWSTODAYJ : धनबाद पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में 9-10 फरवरी को ” रिवाइज्ड एक्रीडिटेशन फ्रेमवर्क ऑफ नेक ” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज ,इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल व बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल संयुक्त तत्वाधान में किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों के नैक मूल्यांकन कराने की प्रक्रिया में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी,इस कार्यशाला के द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि सभी कॉलेज नैक के मानदंडों पर कैसे खरा उतरे और बेहतर प्रदर्शन करें।पहला दिन मुख्य वक्ता नैक् के एडवाइजर डॉक्टर ए के रथ ने छात्र केंद्रित शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया, उन्होंने ग्रीन केंपस को बढ़ावा देने की भी बात की। नैक के उप सलाहकार डॉ प्रिया नारायण ने नैक के फायदों से अवगत करवाया उन्होंने डिजिटल डिवाइस और समय के महत्व पर प्रकाश डाला।
पीके रॉय कॉलेज के प्राचार्य बीके सिन्हा ने नैक के सेकंड साइकिल की तैयारियां, उसमें आ रही समस्या एवं समाधान करने की कोशिश किए जा रहे कार्यों पर साझा किया।दूसरा दिन उक्त कार्यशाला में एचआरडी के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार भगत विभा पांडे ने जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाक्टर एलबी सिंह ,कर्नल एमके सिंह , डॉक्टर एसके सिन्हा मौजूद थे।एसएसएलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ,आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह, सेमिनार के कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव प्रधान के साथ डॉक्टर धनंजय कुमार ,डीके चौबे, बी एस कॉलेज महिला के प्राचार्य डॉक्टर करुणा सहित कई कॉलेज के शिक्षक एवं प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने वाले शिक्षकों व कर्मचारी ऑनलाइन हिस्सा ले रहे थे।