
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : सिंफर के डायरेक्टर पर स्थानीय लोगों ने मनमानी करने का लगया आरोप , अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे SDM , पहुंचे विधायक…
NEWSTODAYJ : धनबाद।झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह स्थित सिंफर में रविवार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार , सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार ,झरिया सीईओ राजेश कुमार सिन्हा, सिंफर के डायरेक्टर पी के सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची और तीन जेसीबी लेकर अतिक्रमण कार्य शुरू कर दिया।
अतिक्रमण के दौरान यादव पट्टी के लोगो ने प्रसासन का विरोध भी किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण लोग बेबस दिखे । जिला प्रसासन ने तीन घरों का अतिक्रमण किया जिसमें मनोहर राउत ,राजेन्द्र यादव और भोला राम के घर शामिल है ।अतिक्रमण के दौरान इन लोगो का कुछ सामान भी घर में दब गया।जिला प्रसासन के आगे बेबस यादव पट्टी के लोगो ने अतिक्रमण की सूचना झरिया विधायका पूर्णिमा नीरज सिंह को दी।सूचना मिलते ही झरिया विधायक उक्त स्थल पहुँची और जिला प्रशासन को फिलहाल अतिक्रमण कार्य रोकने की विनती की।
विधायक की बात पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण कार्य रोक दिया । इसके बाद जिला प्रसासन ने सिंफर के डायरेक्टर , झरिया विधायक और ग्वाला पट्टी के लोगो से वार्ता की।वही यादव पट्टी के लोगो का कहना है कि पूर्वजो से उक्त स्थल पर खुद के पैसे से झोपड़ी बना कर लोग अपना जीवन व्यपन कर रहे है । ऐसे में दूसरे स्थल पर जाना काफी मुश्किल है । यादव पट्टी के लोगो ने यह भी कहा कि सिंफर के डायरेक्टर द्वारा की जा रही इस मनमानी के बाद अब मरने के अलावा कोई उपाय नही है ।क्योकि यहां के लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी का काम करते है और एक मजदूर बिना किसी मुआवजे के अपने परिवार का सर छुपाने के लिए दूसरे झोपड़ी का निर्माण इतनी जल्दी नही कर सकते।