Dhanbad News : “क्रिसमस डे के पूर्व सांता ने लोगों के बीच बाटे मास्क” , स्वयंसेवकों द्वारा एक अनोखा जागरूकता अभियान…
1 min read
Dhanbad News : “क्रिसमस डे के पूर्व सांता ने लोगों के बीच बाटे मास्क” , स्वयंसेवकों द्वारा एक अनोखा जागरूकता अभियान…
NEWSTODAYJ धनबाद : समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला बुधवार को क्रिसमस डे के पूर्व समाधान के स्वयंसेवकों द्वारा एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया गया इस जागरूकता अभियान में समाधान संस्था के स्वयंसेवक क्रिसमस सांता क्लोज के वेशभूषा में सड़क पर उतर कर लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने का आग्रह किया इतना ही नहीं जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें सांता क्लोज ने अपने मैजिकल बैग से मास्क निकालकर लोगों में वितरण किए और उनसे आग्रह किया कि घर से निकले तो मास्क अवश्य लगाएं ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके आए दिन लोगों ने कोरोना बीमारी को सरलता पूर्वक लेना शुरू कर दिया है लेकिन या बीमारी जितना सरल दिखाई देता है.
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Victory over militants : झारखंड पुलिस का बड़ा एक्शन, एरिया कमांडर को किया ढेर…
उतना ही जटिल है इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं सांताक्लोज ने अलग-अलग स्थानों पर जैसे धनबाद बैंक मोर रणधीर वर्मा चौक सिटी सेंटर आदि स्थानों पर एक साथ 10 समाधान के स्वयंसेवक सांता के वेशभूषा में तैयार होकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की साथ साथ मास्क वितरण भी किया आज के इस जागरूकता अभियान में समाधान के संस्थापक चंदन सिंह समेत बिट्टू रविंद्र साहिल सोनी स्नेहा आपदा उत्तम आदि मौजूद रहे।