Dhanbad News : चिरकुंडा नगर परिषद के शहीद चौक की सफाई सभी स्टैंड वालों ने किया गया…
1 min read
Dhanbad News : चिरकुंडा नगर परिषद के शहीद चौक की सफाई सभी स्टैंड वालों ने किया गया…
NEWSTODAYJ धनबाद : चिरकुंडा शहीद चौक के आसपास के सभी एक्सटेंड वालों ने मिलकर शहीद चौक की सफाई की सफाई करने में रिक्शा स्टैंड वाले, ऑटो रिक्शा स्टैंड वाले, कार स्टंट वाले, साथ में फुटपाथ के दुकानदारों ने मिलकर शहीद चौक की सफाई की, मोमबत्ती अगरबत्ती दिखाकर शहीदों को याद किया, पुष्प की माला पहनाकर चारों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया,
तीनों स्टैंड के साथ फुटपाथ के दुकानदारों ने इस सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य रुप से फुटपाथ के दुकानदारों के तरफ से शबीर खान, ऑटो स्टैंड की तरफ से मोहम्मद इम्तियाज, रिक्शा स्टैंड की तरफ से मोहम्मद शाहनवाज, कार स्टैंड के तरफ से समिम खान के साथ तीनों स्टैंड के ऑटो चालक, कार चालक, रिक्शा चालक, और फुटपाथ के सभी दुकानदार शामिल थे।