
Dhanbad News : छठ सामग्री का वितरण 1100 छठ व्रतियों के बीच किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह सोमवार दोपहर चिरकुंडा पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद पी एन सिंह का ज़ोरदार स्वागत किया।बताते चले की पूरे चिरकुंडा नगर परिषद् क्षेत्र में सांसद ने भ्रमण कर नगर परिषद् उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह द्वारा तैयार किये गए छठ सामग्री का वितरण 1100 छठ व्रतियों के बीच किया।
इधर मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद पी एन सिंह ने कहा की छठ हिन्दू आस्था का महान पर्व है पूरे देश में इसे धूम धाम से मनाया जाता है। और ऐसे मौके पर छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण करना सराहनीय पहल है।इधर छठ पर्व को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर सांसद काफी आक्रोश में दिखे उन्होंने राज्य सरकार पर ज़ोरदार हमला करते हुए बताया की राज्य सरकार लोगो के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है,
यह भी पढ़े…Dhanbad News : झारखंड सरकार द्वारा छठ पर्व में नदी घाटो में नही जाने के आदेश का विरोध…
सरकार को चाहिए था की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर छठ मनाने की अनुमति देना चाहिए था सांसद श्री सिंह ने कहा की राज्य सरकार के पास अभी भी समय है कि वो इसपर पुनर्विचार करे और अनुमति देने का काम करे।पी एन सिंह ने कहा की अर्क डालने के लिए नदी व तालाब की ज़रूरत पड़ती है और ये संभव नहीं है की सभी लोग घर पर ही जलजमाव की व्ययस्था कर सके ताकि वो अर्क डाल सके।