Dhanbad News : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश के हर विभाग का निजीकरण को लेकर पूरे देश भर में संयुक्त मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन…
1 min read
Dhanbad News : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश के हर विभाग का निजीकरण को लेकर पूरे देश भर में संयुक्त मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन…
NEWSTODAYJ : धनबाद।केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश के हर विभाग का निजीकरण को लेकर पूरे देश भर में संयुक्त मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पूरे देश भर में ऐसे विरोध कार्यक्रमों का संचालन जोरों पर है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में संयुक्त मोर्चा द्वारा एक दिवसीय बैठक सह धरना का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से आगामी 3 फरवरी को बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि सरकार एक एक करके सभी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है।
यहाँ देखे वीडियो।
ऐसे में बिजली विभाग का निजीकरण करना अपने आप में एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। जिसका संयुक्त मोर्चा पूरे तौर पर विरोध करती है तथा साथ ही किसानों द्वारा आगामी 6 फरवरी को पूरे देश भर में 2 घंटे का चक्का जाम करने के समर्थन में भी वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा तथा आंदोलन के समर्थन में एकजुट होने की अपील की। बैठक के बाद बिजली विभाग के निजीकरण के लिए बनाए गए विधेयक की प्रति को सार्वजनिक रूप से जलाया गया।