Dhanbad News : कार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चें की मौत…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : कार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चें की मौत…
NEWSTODAYJ : धनबाद से बनारस की और जा रही हुंडई कार JH 10 BW – 0150 – 12 वर्षीय मोहम्मद सरफराज को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सरफराज बुरी तरह घायल हो गया । आनन फानन में स्थानये लोग घायल सरफराज को धनबाद के जलान अस्पताल ले गए जहाँ बच्चे की मौत हो गई।
यह भी हैं…Dhanbad News : आजसू का धरना , प्राथमिकी दर्ज किए जाने के विरोध…
घटना की जानकारी अस्पताल के लोगो ने पास के धनबाद थाना को दी सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस दल बल के साथ जलान अस्पताल पहुँची और जांच में जुट गई ।वही घटना को लेकर स्थानये लोगो की माने तो हरिहरपुर थाना अंतर्गत सिंहडीह स्थित जय भारत पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार से धनबाद से बनारस की ओर जा रही हुंडई कार जीटी रोड पर रॉन्ग साइड से आगे बढ़
यह भी पढ़े…eid miladun nabi:ईद-उल-मिलादुन्नबी को लेकर पुराना बाजार नौजवान कमिटी ने की बैठक….
रही थी तभी डिवाइडर के पास खड़े 12 वर्षीय मो सरफराज नामक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त कार से बच्चे को लेकर जालान अस्पताल पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही मृतक बच्चे के परिजन और स्थानये लोग मुआवजा सहित आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल धनबाद पुलिस कार जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।