Dhanbad News : बीजेपी कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम , कृषि कानून से बिचौलियों की छुटी होगी – सांसद…
1 min read
Dhanbad News : बीजेपी कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम , कृषि कानून से बिचौलियों की छुटी होगी – सांसद…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा में भाजपा मंडल की प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी की अध्यक्षता में बरवाअड्डा क्षेत्र के। दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता सहित पार्टी के कई नेता मौजूद दिखे ।
सांसद ने पार्टी निर्माता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय की फ़ोटो में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सांसद ने बताया कि बीजेपी पार्टी त्याग, बलिदान व संघर्ष की पार्टी है ये पार्टी स्वदेशी विचारधारा की बात करती है ।सभी तबके के लोगो की सर्वागिण विकास की बात करती है । नए कृषि कानून से बिचौलियों की छुटी होगी।
यहाँ देखे वीडियो।
किसान अपनी उपज को कही भी बेच कर काफी मुनाफा कमा सकती है।कांग्रेस व कई पार्टी झूठी राजनीति करने के लिए किसानों को बरगला रही है।मोदी जी के नेतृत्व में देश मे विकास की गति में काफी रफ्तार आई है। झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना जैसे योजना को बंद कर झूठा आश्वासन देकर किसानों को छलने का काम किया है। हैदराबाद, बिहार ,गोवा में चुनाव हुआ वहाँ करोना नही है।यहाँ की सरकार को ही कोरोना की बात कह कर पंचायत चुनाव नही कर रही है।