
Dhanbad News : दो अखाड़ा दलों के बीच जमकर मारपीट , पत्थर बाजी के दौरान भगदड़ मच गई , पुलिस पहुंच उपद्रवियों को खदेड़ा और माहौल को शांत किया…
- लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। झरिया थानेदार प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बल का प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा और माहौल को शांत किया।
- इसी दौरान उक्त युवक ने अपने अखाड़ा के कुछ युवकों को लेकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होता देख उक्त युवक को इदगाह अखाड़ा के कुछ युवक मारपीट कर चोटिल कर दिया।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र ऊपर कुल्ही के समीप दो अखाड़ा दलों के बीच जमकर मारपीट हो गई है । घटना में दोनों से जमकर पत्थर बाजियों हुई है । पत्थर बाजी के दौरान भगदड़ मच गई। पत्थर बाजी में महिला समेत आधादर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। झरिया थानेदार प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बल का प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा और माहौल को शांत किया।
यह भी पढ़े…Bollywood:में कैसे लगता है ड्रग पार्टी की महफिले:कंगना रनौत ने खोला राज
वही लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात अखाड़ा खेलने के दौरान इदगाह अखाड़ा व जानिशार अखाड़ा के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज होने लगा। स्थानीय लोगों के सूझबूझ से मामले को शांत करा दिया गया।
वही रविवार की दोपहर इदगाह अखाड़ा की और से जलाल नामक एक युवक बाइक में सवार होकर तेज रफ्तार से जानिशार अखाड़ा के पास बाइक चला रहा था। इसी दौरान उक्त युवक ने अपने अखाड़ा के कुछ युवकों को लेकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होता देख उक्त युवक को इदगाह अखाड़ा के कुछ युवक मारपीट कर चोटिल कर दिया। इसी दौरान दोनों अखाड़ा के युवकों में जमकर पत्थर बाजी होना शुरू हो गया।