Dhanbad News : बरमुरी आउटसोर्सिंग में हैंड लोडिंग बंद था लेकिन पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास रंग लाया…
1 min read
Dhanbad News : बरमुरी आउटसोर्सिंग में हैंड लोडिंग बंद था लेकिन पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास रंग लाया…
NEWSYTODAYJ : धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा एरिया बरमुरी ओसीपी कोलयरी के कामगार मजदूरों ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को किया सम्मानित। पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास रंग लाया आपको बता दें।
कि बरमुरी आउटसोर्सिंग में हैंड लोडिंग बंद था लेकिन पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास रंग लाया साथ ही राशि 110 से बढ़ाकर 170 का कर दिया गया। चटर्जी जी ने कहा कि यदि लोगो ने प्रत्येक दिन एक ट्रक भी कोयला लोडिंग करते है तो मजदूरों का मासिक वेतन 15 हजार से 20 हजार मिलेगा जिससे मजदूरों को मजबूती मिलेगी।