Dhanbad News : बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने चलकरी के ग्राम वासियों के बीच बांटे गर्म कपड़े भोजन कराया…
1 min read
Dhanbad News : बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने चलकरी के ग्राम वासियों के बीच बांटे गर्म कपड़े भोजन कराया…
NEWSTODAYJ : धनबाद। हर साल की भांति इस वर्ष भी बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने तोपचांची में चलकरी गांव के लोगों के बीच मे गर्म कपड़ें बांटे तथा नारायण सेवा के तहत उन्हें भोजन कराया। चलकरी मध्य विद्यालय प्रांगण में गांव के बच्चों को जैकेट बच्चियों को स्वेटर महिलाओ को शॉल तथा बुजुर्गों को कंबल दिया गया। महिला पुरुष व बच्चों को मिलाकर करीब 400 लोगों के बीच सोसाइटी ने अपनी ओर से यह मदद पहुँचाई। सोसाइटी के मेंबर दीपक पात्रा ने बताया हर साल दुर्गा पूजा में इस गांव के लोगों में गर्म कपड़े के साथ भोजन वितरण किया जाता है।
कोरोना के कारण यह कार्यक्रम इस बार विलंब से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के गोपाल भट्टचार्य , नारायण राय चौधरी , स्वपन मांझी , तपन मांझी , संजय सेन गुप्ता , एस सेन गुप्ता , मुई दा , सुबोमय भट्टचार्य , कंचन घोष , केडी सेन गुप्ता , पीके चटर्जी , सागर दा का अहम योगदान रहा।