
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : बंगाली कल्याण समिति ने स्वर्गीय चित्तो बनर्जी के याद में एक श्रद्धांजलि सभा…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जेसी मल्लिक रोड स्थित बंगाली कल्याण समिति के कार्यालय में स्वर्गीय चित्तो बनर्जी के याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 25 अक्टूबर को धनबाद के (CIFR) से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक एवं रविंद्र संगीतज्ञ चित्तो बंधोपाध्याय का निधन हो गया, वह 84 वर्ष के थे। स्वर्गीय बंदोपाध्याय एवं उनकी सुपुत्री सुवर्णा भी बंगाली कल्याण समिति के आजीवन सदस्या है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सबसे पहले एक मिनट का मौन रखा गया फिर बारी बारी से सभी सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। श्रद्धांजलि सभा में समिति के चैयरमैन अमलेंदू सिन्हा ,अध्यक्ष सोमनाथ चौधरी,बिकाश कांति खान, डाक्टर राधा माधव मुखोपाध्याय, श्री पार्थो, मधुमिता विश्वास, स्वर्गीय बंदोपाध्याय के सुपुत्री सुवर्णा ने स्वर्गीय बंदोपाध्याय के जीवन के विभिन्न घटनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान कलाकार के साथ एक उम्दा इंसान बताया।
यह भी पढ़े…Crime News : शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप , FIR दर्ज…
उन्हें कोयलांचल के हेमंत कुमार नाम से जाना जाता था रांची एवं कोलकाता आकाशवाणी के नियमित कलाकार थे तथा उन्होंने हेमंत कुमार, मन्ना डे, देवब्रत विश्वास व अन्य कलाकार के साथ स्टेज सांझा किए थे। सभा का संचालन विश्वनाथ घोष ने किए।स्वर्गीय बनर्जी रविंद्र संगीतज्ञ थे इसीलिए उनकी पुत्री सुवर्णा बनर्जी एवं समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा का समापन रविंद्र संगीत से किया ।