Dhanbad News : बेलगड़िया के लोगों ने शिफ्टिंग एमाउंट नही मिलने को लेकर JRDA कार्यालय पहुंच किया हंगामा…

Dhanbad News : बेलगड़िया के लोगों ने शिफ्टिंग एमाउंट नही मिलने को लेकर JRDA कार्यालय पहुंच किया हंगामा…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में जेआरडीए के द्वारा अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित होकर बेलगरिया में पुनर्वासित होने वाले दर्जनों लोगों ने मंगलवार को जेआरडीए कार्यालय का घेराव किया।उन्हें शिफ्टिंग अमाउंट एवं 500 दिनों की न्यूनतम मजदूरी देने का वायदा तत्कालीन उपायुक्त एवं जेआरडीए पदाधिकारियों के द्वारा किया गया था उसे देने की मांग की।शिफ्टिंग अमाउंट की मांग करने पहुंचे लोगों ने बताया कि अब तक महज एक क़िस्त की राशि दी गई है।
2017 में सभी लोगों ने बेलगरिया में शिफ्ट किया है और पहली किस्त 2019 में मिली और उसके बाद लगातार उन्हें टरकाया जा रहा है जिसके बाद मजबूर होकर आज घेराव करना पड़ा।वहीं जेआरडीए प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि शर्तो के मुताबिक इन्हें शिफ्टिंग अमाउंट एवं न्यूनतम मजदूरी की जो राशि है वह दी जाएगी। कुछ लोगों का पेमेंट शुरू हो गया है और कुछ लोगों की बाकी है । हालांकि उन्होंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है जो भी समस्याएं होगी तुरंत उसे दूर करने का काम किया जाएगा।